बायजू मामले में कथित लेखांकन खामियों की जांच कर रही है आईसीएआई की अनुशासन समिति |

बायजू मामले में कथित लेखांकन खामियों की जांच कर रही है आईसीएआई की अनुशासन समिति

बायजू मामले में कथित लेखांकन खामियों की जांच कर रही है आईसीएआई की अनुशासन समिति

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 05:09 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) लेखा परीक्षकों की शीर्ष संस्था भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी अनुशासन समिति शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म बायजू में कथित लेखांकन खामियों की जांच कर रही है।

उन्होंने हालांकि उन मुद्दों के बारे में विशिष्ट विवरण नहीं दिया, जिनपर विचार किया जा रहा है।

अग्रवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संस्थान में अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए विभिन्न स्तर की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि बायजू से संबंधित मामले को अनुशासन निदेशालय ने अनुशासन समिति को भेजा है और मामले की जांच चल रही है।

उन्होंने इस बारे में फिलहाल विवरण नहीं दिया कि क्या निदेशालय ने प्रथम दृष्टया कोई उल्लंघन पाया है।

एक सवाल के जवाब में अग्रवाल ने यह भी कहा कि निदेशालय के पास किसी मामले को बंद करने या समिति के विचार के लिए इसकी सिफारिश करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि बायजू का मामला समिति को भेज दिया गया है, जो इसकी जांच कर रही है।

इस साल मार्च में अग्रवाल ने कहा था कि आईसीएआई ने बायजू के लेखा परीक्षकों की ओर से घोर लापरवाही पाई है और संबंधित लेखा परीक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मामले को वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (एफआरआरबी) को भेज दिया गया है।

एफआरआरबी ने मामले को अनुशासन निदेशालय को भेज दिया था। बायजू को वित्तीय और कानूनी संकट सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers