गिफ्ट सिटी में एआई क्लस्टर स्थापित करने के लिए आईबीएम, गुजरात सरकार में समझौता |

गिफ्ट सिटी में एआई क्लस्टर स्थापित करने के लिए आईबीएम, गुजरात सरकार में समझौता

गिफ्ट सिटी में एआई क्लस्टर स्थापित करने के लिए आईबीएम, गुजरात सरकार में समझौता

:   Modified Date:  June 29, 2024 / 06:45 PM IST, Published Date : June 29, 2024/6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) आईबीएम और गुजरात सरकार ने शनिवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में आईबीएम के ‘वाटसनएक्स’ का लाभ उठाते हुए एआई क्लस्टर की स्थापना करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

एआई क्लस्टर की स्थापना से वित्तीय संस्थानों के बीच नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

एक बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत वित्तीय संस्थानों को कृत्रिम मेधा (एआई) सैंडबॉक्स तक पहुंच, अवधारणा का प्रमाण प्रदान करने में सहायता, एआई साक्षरता कार्यक्रम और डिजिटल सहायक समाधान प्राप्त होंगे।

बयान में कहा गया, “आईबीएम और गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आज गिफ्ट सिटी में वित्तीय संस्थानों के बीच नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईबीएम के वाटसनएक्स का लाभ उठाते हुए एक एआई क्लस्टर की स्थापना और उसे बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।”

आईबीएम का ‘वाटसनएक्स’ व्यवसाय के लिए बनाया गया एक एआई और डेटा मंच है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, ‘आईबीएम के साथ यह समझौता ज्ञापन गुजरात को एआई को अपनाने और डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के प्रयासों में देश का नेतृत्व करने में मदद करेगा।’

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)