नई दिल्ली: Hyundai Gives Up to 50000 Discount on Cars साल 2021 अब समाप्ति की कगार पर है, महज 20 दिन बाद हम नए साल यानि साल 2022 में प्रवेश कर चुके होंगे। साल के अंत के साथ ही व्यापार जगत में ऑफर्स की बाढ़ आ गई है। इसी कड़ी में कार कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए इयर एंड डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी अपनी कारों पर 50 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट्स शामिल हैं।
Hyundai Gives Up to 50000 Discount on Cars कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह बेनेफिट ऑफर हुंडई औरा (Hyundai Aura), हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios), हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro) और हुंडई आई20 (Hyundai i20) पर मिल रहा है। इसका फायदा कस्टमर 31 दिसंबर 2021 तक उठा सकते हैं।
Hyundai Aura पर कंपनी 50000 रुपए तक बेनेफिट दे रही है। कंपनी का यह ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर है। इसमें पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन ऑप्शन है। वहीं, डीजल वेरिएंट में 1.2-लीटर CRDi इंजन लगा है। बेनेफिट में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. औरा की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है।
Read More: 786 नंबर का ये नोट बनाएगा लखपति, रातों रात होगी पैसों की बारिश, सिर्फ करना होगा ये काम
Grand i10 Nios पर भी कंपनी 50000 रुपए तक के ऑफर कर रही है। कंपनी का यह ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर है. पेट्रोल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन का ऑप्शन है। वहीं, डीजल में 1.2-लीटर CRDi इंजन दिया गया है। इस कार की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपए है।
Read More: सिर्फ 28 रुपए में मिलेगा 4 लाख रुपए का फायदा, मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम
Hyundai Santro पर 40000 रुपए तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। हुंडई में 1.1-लीटर एप्सिलॉन mpi पेट्रोल इंजन आता है। इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है। सेंट्रो हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार रही है। सेंट्रो की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 4.76 लाख रुपए है।
Hyundai i20 के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट ही वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपए तक ऑफर दे रही है। पेट्रोल में दो वेरिएंट- 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो इंजन ऑप्शन है। जबकि, डीजल में 1.5-लीटर इंजन का इंजन लगा है। ऑन न्यू आई20 की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपए है।