हुंदै ने नेपाल में वेन्यू का उत्पादन शुरू करने के लिए लक्ष्मी समूह के साथ की साझेदारी |

हुंदै ने नेपाल में वेन्यू का उत्पादन शुरू करने के लिए लक्ष्मी समूह के साथ की साझेदारी

हुंदै ने नेपाल में वेन्यू का उत्पादन शुरू करने के लिए लक्ष्मी समूह के साथ की साझेदारी

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 04:18 PM IST
,
Published Date: May 13, 2024 4:18 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया ने लक्ष्मी समूह के सहयोग से नेपाल में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को स्थानीय स्तर ‘असेंबल’ करना शुरू कर दिया है।

‘असेंबल’ से तात्पर्य वाहन के निर्मित कलपुर्जों को जोड़ने से है।

यह संयंत्र नेपाल में पहली मोटर वाहन ‘असेंबली’ सुविधा है। इसकी वार्षिक स्थापित क्षमता 5,000 इकाई है।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनसू किम ने बयान में कहा, ‘‘ हुंदै वेन्यू संयंत्र में स्थानीय स्तर पर ‘असेंबल’ किया गया पहला मॉडल होगा। मैं इस उपलब्धि के लिए नेपाल के लोगों को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और नेपाल सरकार के सुविधा स्थापित करने में समर्थन की कंपनी आभारी है।

किम ने कहा, ‘‘ स्थानीय स्तर पर वाहन ‘असेंबल’ करने के अनुकूल परिवेश विकसित करने के लिए हम नेपाल सरकार से और अधिक उत्साहजनक नीतियों व प्रोत्साहनों की उम्मीद करते हैं…’’

हुंदै ने ‘असेंबल’ संयंत्र के लिए नेपाल स्थित लक्ष्मी समूह के साथ साझेदारी की है।

वाहन विनिर्माता के अनुसार, लक्ष्मी समूह एचएमसी कोरिया और हुंदै मोटर इंडिया के उत्पादों तथा प्रौद्योगिकी पर निरंतर सहयोग व समर्थन के साथ नेपाल में कार का विनिर्माण व बिक्री करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)