(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर कंपनी भारत के लिए अंतिम-गंतव्य तक परिवहन समाधानों का विश्लेषण करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की संभावनाएं तलाश रही है।
दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता ने शनिवार को कहा कि वह भारत में उन्नत इलेक्ट्रिक तिपहिया और छोटे चार-पहिया वाहनों के विकास की संकल्पना के लिए टीवीएस मोटर से हाथ मिलाने की संभावना तलाश रही है।
कंपनी के मुताबिक, इस परियोजना का उद्देश्य भारत के परिवहन बाजार में योगदान देना और भारतीय शहरों में अंतिम गंतव्य तक संपर्क को सशक्त बनाना है।
इसके अलावा, टीवीएस भारत में परिवहन अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से हुंदै मोटर के साथ सहयोग करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के विनिर्माण और विपणन की संभावना तलाशेगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
हुंदै एंड जेनेसिस ग्लोबल डिजाइन के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख सांगयप ली ने यहां चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के दौरान कंपनी के माइक्रो-मोबिलिटी कॉन्सेप्ट वाहन को पेश करते हुए यह बात कही।
ली ने कहा, ‘टीवीएस मोटर के साथ सहयोग करते हुए हमारा लक्ष्य स्थानीय स्तर पर तिपहिया वाहन का उत्पादन करना है, साथ ही चार-पहिया वाहन के लिए वैश्विक अवसरों की खोज करना है, जिसमें तेजी से नवप्रवर्तनशील भारत की भावना के साथ सहज कार्यक्षमता का सम्मिश्रण किया गया है।”
हालांकि इस साझेदारी को अंतिम रूप देने के लिए अभी तक कोई समझौता नहीं किया गया है। लेकिन हुंदै मोटर डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की पेशकश करने की संभावना तलाश रही है, जबकि टीवीएस मोटर भारत के गतिशील परिवहन परिदृश्य में वाहनों की सुविधा, स्थिरता और अनुकूलनशीलता के विनिर्माण और विपणन की संभावनाएं तलाशेगी।
टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (समूह रणनीति) शरद मिश्रा ने कहा, “हुंदै मोटर की वैश्विक विशेषज्ञता को परिवहन समाधानों की अपनी गहरी समझ के साथ जोड़कर हमारा लक्ष्य अगली पीढ़ी के सूक्ष्म परिवहन समाधान विकसित करना है, जो अंतिम-गंतव्य संपर्क को फिर से परिभाषित करेगा।”
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)