हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 70,078 इकाई पर |

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 70,078 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 70,078 इकाई पर

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: November 1, 2024 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की अक्टूबर महीने में कुल वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 70,078 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 68,728 इकाई थी।

हाल ही में सूचीबद्ध हुई कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री अक्टूबर में मामूली बढ़कर 55,568 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 55,128 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि निर्यात अक्टूबर में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 14,510 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 13,600 इकाई था।

एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हमने त्योहारी अवधि के दौरान अपने एसयूवी पोर्टफोलियो की मजबूत मांग देखी, जिसके कारण हमारी अब तक की सबसे अधिक मासिक एसयूवी बिक्री 37,902 इकाई रही, जिसमें हुंदै क्रेटा की अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री 17,497 इकाई शामिल है।”

उन्होंने कहा कि एसयूवी कंपनी की लाइनअप का आधार बनी हुई है, जिसकी अक्टूबर, 2024 में कुल मासिक बिक्री में 68.2 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers