हुंदै मोटर इंडिया ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए |

हुंदै मोटर इंडिया ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए

हुंदै मोटर इंडिया ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 10:18 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से एक दिन पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए।

बीएसई की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक न्यू वर्ल्ड फंड इंक, सिंगापुर सरकार, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, जेपी मॉर्गन फंड्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां एंकर (बड़े) निवेशकों में शामिल थीं, जिन्हें शेयर आवंटित किए गए।

यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा, जो एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पार कर जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)