हुंदै मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये पर |

हुंदै मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये पर

हुंदै मोटर इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 03:00 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 3:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कमजोर बाजार धारणा और भू-राजनीतिक कारकों के कारण उसका मुनाफा गिरा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपये रहा था।

एचएमआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने कुल 1,91,939 यात्री वाहन बेचे हैं।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,49,639 वाहन रही। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड का बड़ा योगदान है। कंपनी ने 42,300 यात्री वाहनों का निर्यात भी किया है।

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा, “बाजार में सुस्त गतिविधियों के बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लाभप्रदता को सफलतापूर्वक बनाए रखा है, जिसका मुख्य कारण हमारे सक्रिय और निरंतर लागत नियंत्रण उपाय हैं।”

उन्होंने कहा, “हम आने वाले महीनों में क्रेटा ईवी को बड़े पैमाने पर बाजार में उतारेंगे और हमें उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा परिवर्तन लाएगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers