हुंदै मोटर इंडिया को आईपीओ लाने के लिए सेबी से मिली मंजूरी |

हुंदै मोटर इंडिया को आईपीओ लाने के लिए सेबी से मिली मंजूरी

हुंदै मोटर इंडिया को आईपीओ लाने के लिए सेबी से मिली मंजूरी

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 12:26 PM IST, Published Date : September 25, 2024/12:26 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंदै की भारतीय शाखा हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बुधवार को बताया कि कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ लानी की मंजुरी मिल गई है।

आईपीओ दस्तावेज जून में दाखिल किए गए थे। इसके अनुसार आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक हुंदै मोटर कंपनी द्वारा 142,194,700 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

दक्षिण कोरिया मूल की कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है।

हुंदै मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में विभिन्न खंडों में 13 मॉडल की बिक्री करती है।

जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद दो दशकों में पहली बार कोई वाहन विनिर्माता कंपनी आईपीओ ला रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)