ग्रेटर नोएडा : Hyundai launches fully electric model वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है। इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है। एचएमआईएल ने कहा कि यह आयनिक-5 की शुरुआती कीमत है और यह पहले 500 ग्राहकों के लिए होगी। बाद में कीमत बढ़ा दी जायेगी। हुंदै पहले ही देश में एक ईवी गाड़ी कोना इलेक्ट्रिक बेचती है।
Read More : छत्तीसगढ़: नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने लड़की को छुड़ाकर आरोपी को भेजा जेल
Hyundai launches fully electric model हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में मॉडल को पेश करते हुए कहा, ”आयनिक-5 बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता को समाहित करने वाले सिद्धांतों के साथ भविष्य की गतिशीलता की ओर हमारे बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है।”
उन्होंने कहा कि मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। हुंडई ने दिसंबर, 2021 में घोषणा कि थी कि वह देश में 2028 तक लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपने वैश्विक मंच ई-जीएमपी पर आधारित मॉडलों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें मौजूदा संस्करणों के साथ ही पूरी तरह से नयी गाड़ियां शामिल होंगी।
Follow us on your favorite platform: