एचयूएल ने आइसक्रीम कारोबार की संभावनाएं तलाशने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की समिति बनाई |

एचयूएल ने आइसक्रीम कारोबार की संभावनाएं तलाशने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की समिति बनाई

एचयूएल ने आइसक्रीम कारोबार की संभावनाएं तलाशने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की समिति बनाई

:   Modified Date:  September 6, 2024 / 07:11 PM IST, Published Date : September 6, 2024/7:11 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) रोजमर्रा की जरूरत का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपने आइसक्रीम कारोबार की संभावनाओं का मूल्यांकन करने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की समिति गठित करने का फैसला किया है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में आइसक्रीम कारोबार के लिए आगे के रास्ते पर चर्चा की।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बयान में कहा कि उचित विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने कारोबार की संभावनाओं का विस्तार से मूल्यांकन करने के लिए स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति गठित करने का फैसला किया है।

इससे पहले इस साल की शुरुआत में कंपनी की मूल इकाई यूनिलीवर पीएलसी ने अपने वैश्विक आइसक्रीम कारोबार को अलग-अलग खंडों में विभाजित करने के इरादे की घोषणा की थी।

बयान में कहा गया कि समिति सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने के सबसे अच्छे तरीके पर बोर्ड को सिफारिशें करेगी।

कंपनी ने कहा कि स्वतंत्र समिति की सिफारिश के आधार पर मामले को लेखा परीक्षा समिति और बोर्ड की बैठकों में अंतिम विचार के लिए रखा जाएगा।

एचयूएल भारतीय आइसक्रीम बाजार में तीन ब्रांड मैग्नम, क्वालिटी वॉल्स और कॉर्नेटो के साथ काम करती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)