नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद 2024 में बिजनेस स्कूल के स्नातक कार्यक्रमों के लिए कुल आवेदनों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (जीएमएसी) की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दो वर्षों से लगातार गिरावट के बाद यह वृद्धि हुई है।
जीएमएसी के अनुसार बिजनेस स्कूल के भावी छात्रों के सर्वेक्षण में लगातार बढ़ती लागत को एक प्रमुख बाधा बताया गया।
आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला कि आवेदनों में उल्लेखनीय वृद्धि मुख्य रूप से पूर्णकालिक, व्यक्तिगत पेशकशों में नए सिरे से रुचि के चलते थी। इसमें 10 में से लगभग छह कार्यक्रमों ने आवेदन बढ़ने की सूचना दी।
सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि ऑनलाइन जैसे अधिक लचीले कार्यक्रमों की मांग भी अधिक है।
जीएमएसी के सीईओ जॉय जोन्स ने कहा कि आवेदन बढ़ने में वैश्विक बिजनेस स्कूलों के नवाचार जारी रखने की दिशा में किए गए प्रयासों का भी योगदान है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईपीएफओ ने अक्टूबर में 13.41 लाख नए सदस्य जोड़े
15 hours ago