Huge cut in windfall tax on domestic crude oil and diesel

आम आदमी को मिली बड़ी राहत, घरेलू कच्चे तेल और डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में हुई भारी कटौती

windfall tax on domestic crude oil and diesel : सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और डीजल पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) में शनिवार को कटौती

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: October 2, 2022 12:55 am IST

नयी दिल्ली : windfall tax on domestic crude oil and diesel : सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और डीजल पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) में शनिवार को कटौती की तथा जेट ईंधन के निर्यात पर इसे खत्म कर दिया। सरकार ने छठी पखवाड़ा समीक्षा में घरेलू उत्पादित कच्चे तेल पर यह कर 10,500 रुपये प्रति टन से घटाकर 8,000 रूपये प्रति टन किया है।

यह भी पढ़े : आज सप्तमी के दिन बन रहा बेहद शुभ संयोग, देवी कालरात्री को इन मंत्रो से करें प्रसन्न, शत्रुओं से मिलेगा छुटकारा 

windfall tax on domestic crude oil and diesel :  डीजल के निर्यात पर इसे 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर पांच रुपये प्रति लीटर कर दिया गया। यह कदम अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के बाद उठाया गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार देर रात को अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। अधिसूचना के अनुसार एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के निर्यात पर 5 रुपये प्रति लीटर की दर वाले इस कर को समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़े : Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर