जिले में एक लाख रोजगार होंगे पैदा, दो साल में 10480 करोड़ रुपये का निवेश, इस राज्य की CM ने कही बड़ी बात | Howrah to invest Rs 10,480 crore in two years, create one lakh jobs: Mamata Banerjee

जिले में एक लाख रोजगार होंगे पैदा, दो साल में 10480 करोड़ रुपये का निवेश, इस राज्य की CM ने कही बड़ी बात

हावड़ा में दो साल में 10,480 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, एक लाख रोजगार पैदा होंगे: ममता बनर्जी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : November 18, 2021/6:05 pm IST

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), 18 नवंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार अगले दो साल में हावड़ा जिले में 10,480 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है, जिससे एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिले में एक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि अगले दो साल में हावड़ा में 882 नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

read more: सरकार ने केयर्न की पेशकश स्वीकार की, मुकदमे वापस लेने पर रिफंड किए जाएंगे 7,900 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो साल में हावड़ा जिले में 10,480 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। जिले में लगभग 882 नई परियोजनाएं और औद्योगिक पार्क आएंगे, जिससे 1,16,000 से अधिक रोजगार पैदा होंगे।’’ बनर्जी ने उद्योगपतियों से अन्य राज्यों से श्रमिकों को लाने के बजाय स्थानीय लोगों की भर्ती करने का आग्रह किया।

read more: मनीष पांडे ने रन आउट करने के बाद छक्का लगाकर कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाया

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दूसरे राज्यों के लोग यहां नौकरी की तलाश में आते हैं। हम शांति और सद्भाव से रहते हैं। लेकिन मैं आप सभी (उद्योगपतियों) से आगामी परियोजनाओं के लिए स्थानीय लोगों की भर्ती करने का अनुरोध करूंगी।’’ बनर्जी ने जिला प्राधिकरण और भूमि विभाग को भूमि संबंधी मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए भी कहा।

रद्द हो जाएगा ममता बनर्जी का नामांकन? BJP उम्मीदवार ने की आपराधिक मामले छिपाने की शिकायत