नई दिल्ली। How to Reactivate NPS Account: ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली’ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है, जिससे रिटायरमेंट के बाद भी आय सुनिश्चित की जा सकती है। इस योजना के तहत आपको कामकाजी जीवन में लंबी अवधि के लिए निवेश करना होता है। रिटायरमेंट के समय आप NPS में जमा कुल राशि का 60 % एकमुश्त निकाल सकते हैं, जबकि शेष 40% राशि पेंशन योजना में जाती है। बता दे कि NPS में निवेश की कोई सीमा नहीं है।
How to Reactivate NPS Account: 40% वार्षिकी की राशि जितनी अधिक होगी, बुढ़ापे में आपकी पेंशन उतनी अच्छी आएगी, लेकिन कभी-कभी किन्हीं कारणों से आपका खाता और PRAN डिएक्टिवेट या फ्रीज कर दिया जाता है। ऐसे में आपको अपने एनपीएस खाते में ऑनलाइन लॉग इन करने में परेशानी हो रही है, तो हो सकता है कि आपका खाता भी फ्रीज हो गया हो। यहां जानिए ऐसा क्यों होता है और इसे फिर से एक्टिवेट करने का क्या तरीका है?
दरअसल, आप एनपीएस में दो तरह से पैसा लगा सकते हैं। टियर-1 और दूसरा टियर-2. टियर-1 एक रिटायरमेंट अकाउंट होता है, वहीं टियर-2 एक स्वैच्छिक खाता है। अकाउंट खोलते समय आपको Tier 1 में 500 रुपये का invest करना होगा। इसके बाद टियर 2 में 1000 रुपये डालने होते हैं। यह योगदान आपको हर वित्तीय वर्ष में करना होता है, लेकिन अगर किसी कारणवश आप अपने खाते में सालाना न्यूनतम राशि जमा नहीं कर पाते हैं तो आपका खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है।
युवाओं के लिए खुशखबरी…, देश के 197 जिलों में सरकार उठा रही ये कदम, मिलेंगे कई फायदे
फ्रीज्ड अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए आपको UOS-S10-A फॉर्म फिल करना होता है। आपको ये फॉर्म पोस्ट ऑफिस से मिल जाएगा या फिर जहां आपका NPS चल रहा है आप वहां से इस फॉर्म को ले सकते हैं।
आप फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस लिंक https://npscra.nsdl.co.in/download/non-government-sector/all-citizens-of-india/forms/UoS-S10A-Unfreezing%20of%20PRAN.pdf पर क्लिक करना होगा।
फॉर्म के साथ सब्सक्राइबर के PRAN कार्ड की कॉपी को भी लगाना होता है। साथ ही आपको अकाउंट में 500 रुपए जमा करने होते हैं और 100 रुपए पेनाल्टी भी देनी होती है।
एप्लीकेशन को जमा करने के बाद ऑफिस के अधिकारियों से आपके खाते का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद में आपके एप्लीकेशन को प्रोसेस किया जाता है और पीआरएएन को एक्टिवेट कर दिया जाता है।
चालू सत्र के पहले छह सप्ताह में चीनी उत्पादन 44…
22 mins agoनीति आयोग के मंच ने महिलाओं को सशक्त बनाने के…
42 mins ago