How to Order Online Wine on Zomato | Home delivery liquor | ऑनलाइन शराब ऑर्डर

Online Wine home Delivery: सिर्फ खाने नहीं बल्कि पीने का इंतज़ाम भी करेगा स्विगी-जोमैटो!.. इन राज्यों में शराब के होम डिलीवरी की पूरी तैयारी

Online Wine home Delivery: सिर्फ खाने नहीं बल्कि पीने का इंतज़ाम भी करेगा स्विगी और जोमैटो!.. इन राज्यों में शराब के होम डिलीवरी की पूरी तैयारी

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : July 16, 2024/7:20 pm IST

Home Delivery of Alcohol: नई दिल्ली: देशभर के शराब पसंद लोगों के लिए एक रहत भरी खबर है। देश के कई राज्यों में जल्द ही शराब की होम डिलीवरी देखने को मिल सकती है। मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा, केरल और दिल्ली सहित कई भारतीय राज्य स्विगी, बिगबास्केट, जोमैटो और ब्लिकिंट के जरिए शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। (How to Order Online Wine on Zomato) फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का विचार है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती चरण में बीयर, वाइन और लिकर जैसे कम एल्कोहल प्रतिशत वाले प्रोडेक्ट्स की होम डिलीवरी को मंजूरी दी जाएगी।

CG Govt on Cow Smuglling: गाड़ी भी राजसात, गाड़ी मालिक भी पहुंचेगा जेल.. गौ-तस्करी के कानूनों को प्रदेश में किया गया सख्त

Home delivery liquor | ऑनलाइन शराब ऑर्डर

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल अधिकारी इस कदम के फायदे और नुकसान का मूल्यांकन कर रहे हैं। बता दें कि अभी सिर्फ देश के 2 राज्यों- ओडिशा और पश्चिम बंगाल में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत है।

रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया, “खासतौर से बड़े शहरों में लोगों की खान-पान की बदलती आदतों को देखते हुए यह कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। (How to Order Online Wine on Zomato) कंज्यूमर्स की एक बड़ी आबादी इन जिनों मीडियम क्वांटिटी वाले एल्कोहल प्रोडक्ट को खाने के साथ मनोरंजन के तौर पर पीते हैं। साथ ही यह महिलाओं और सीनियर सिटीजन की जरूरतों को भी पूरा करेगी, पारंपरिक शराब की दुकानों और दुकान के सामने के अनुभवों के चलते वहां से खरीदारी करना पंसद नहीं करते हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp