How to change Google Pay UPI PIN Know Process

बदलना चाहते हैं Google Pay पर अपना UPI Pin, जानिए पूरी प्रोसेस

बदलना चाहते हैं Google Pay पर अपना UPI Pin, जानिए पूरी प्रोसेस! How to change Google Pay UPI PIN Know Process

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: November 7, 2021 8:42 pm IST

नई दिल्ली: Change Google Pay UPI PIN डिजिटल जमाने में आज हर कोई UPI के जरिए पेमेंट करता है। या यूं कहें कि अधिकतर लोग ऑनलाइन वॉलेट या डिजिटल वॉलेट का उपयोग करता है, तो ये गलत नहीं होगा। लेकिन डिजिटल वॉलेट उपयोगकर्ता सिर्फ पेमेंट लेने और देने तक ही जानकारी रखते हैं, जबकि वॉलेट से जुड़ी कई सेवाएं हैं, जिनके बारे में कई लोग नहीं जानते।

Read More: जेल के अंदर कैदियों ने किया हंगामा, पहले सुरक्षाकर्मियों पर किया पथराव फिर परिसर में लगा दी आग, डिप्‍टी जेलर सहित 30 पुलिसकर्मी घायल 

Change Google Pay UPI PIN  डिजिटल पेमेंट के लिए पासवर्ड या UPI पिन का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास गूगल पे ऐप है तो इसका यूपीआई पिन भी होगा। ऐसे में यूपीआई पिन को याद रखना बहुत जरूरी है और अगर गलती से इसे भूल जाएं तो ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत आ जाती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना यूपीआई पिन (UPI PIN) बदल सकते हैं।

Read More: नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का किया अपहरण, दो दिन बाद भी नहीं मिली कोई खबर

कैसे अपडेट करें अपना UPI PIN

  • गूगल पे को ओपन करें

  • सबसे ऊपर दाईं और अपनी फोटो को टैप करें

  • अपने बैंक अकाउंट पर टैप करें

  • उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसमें अपडेट करना है

  • फॉरगेट UPI PIN पर टैप करें

  • अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 डिजिट और लास्ट डेट एंटर करें

  • एक नया UPI PIN बनाएं

  • अब SMS के जरिए आए OTP को दर्ज करें

  • बता दें कि Google Pay पर यूजर्स को अपने अकाउंट और पिछले ट्रांजैक्शन की जांच करने में भी सक्षम बनाता है। अगर आपको अपने गूगल पे पर अपना बैंक बैलेंस देखना है तो वो भी आप चेक कर सकते हैं…

Read More: राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खेती अधिक लाभकारी बनेगी- सीएम भूपेश बघेल 

कैसे करें बैलेंस चेक

  • गूगल पे को खोलें, अपनी प्रोफाइल को खोलें

  • उस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना है, उसे क्लिक करें

  • व्यू बैलेंस पर टैप करें, अपना UPI PIN डालें

Read More: पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता का हार्ट अटैक से निधन, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

 
Flowers