नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सितंबर तिमाही में घरों का पंजीकरण छह प्रतिशत बढ़कर 8,128 इकाई पर |

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सितंबर तिमाही में घरों का पंजीकरण छह प्रतिशत बढ़कर 8,128 इकाई पर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सितंबर तिमाही में घरों का पंजीकरण छह प्रतिशत बढ़कर 8,128 इकाई पर

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 07:37 PM IST, Published Date : November 18, 2024/7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) जुलाई-सितंबर की अवधि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण छह प्रतिशत बढ़कर 8,128 इकाई हो गया। स्क्वायर यार्ड्स ने यह जानकारी दी है।

एक साल पहले की समान अवधि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7,693 इकाइयां पंजीकृत हुई थीं।

सोमवार को बयान में रियल एस्टेट सलाहकार, स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल 8,128 लेनदेन पंजीकृत हुए, जो सालाना आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि है।

जुलाई और सितंबर, 2024 के बीच इन लेन-देन में से 62 प्रतिशत के साथ ग्रेटर नोएडा सबसे आगे है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान नोएडा में घरों का पंजीकरण 2,720 इकाइयों से 15 प्रतिशत बढ़कर 3,127 इकाई हो गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में यह 4,973 इकाइयों से एक प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 5,001 इकाई हो गया।

स्क्वायर यार्ड्स के बिक्री निदेशक और प्रमुख भागीदार रवि निरवाल ने कहा, ‘‘नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवासीय बाजार में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसे जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे की प्रगति से बल मिला है। इसकी वजह से इन शहरों में वाणिज्यिक और आवासीय दोनों क्षेत्रों को मजबूती मिल रही है।

एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा उच्चस्तरीय रियल एस्टेट के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)