मुद्रास्फीति पर घरेलू औसत प्रत्याशा जुलाई सर्वेक्षण में 0.20 प्रतिशत बढ़ी: आरबीआई |

मुद्रास्फीति पर घरेलू औसत प्रत्याशा जुलाई सर्वेक्षण में 0.20 प्रतिशत बढ़ी: आरबीआई

मुद्रास्फीति पर घरेलू औसत प्रत्याशा जुलाई सर्वेक्षण में 0.20 प्रतिशत बढ़ी: आरबीआई

:   Modified Date:  August 8, 2024 / 10:16 PM IST, Published Date : August 8, 2024/10:16 pm IST

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जुलाई में किए गए ताजा सर्वेक्षण में मुद्रास्फीति पर घरेलू औसत प्रत्याशा बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई।

आरबीआई ने सर्वेक्षण के नतीजों के बारे में कहा, ”ताजा सर्वेक्षण दौर में मौजूदा मुद्रास्फीति के बारे में घरेलू औसत प्रत्याशा 0.20 प्रतिशत बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई।”

सर्वेक्षण के मुताबिक, तीन महीने और एक साल आगे की अवधि के लिए मुद्रास्फीति की प्रत्याशा भी 0.20 प्रतिशत बढ़ी हैं।

इस साल दो से 11 जुलाई के बीच किए गए सर्वेक्षण में 19 प्रमुख शहरों के कुल 6,091 प्रतिभागी शामिल हुए।

सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि मई, 2024 के सर्वेक्षण दौर की तुलना में घरेलू क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा उच्च सामान्य कीमतों और मुद्रास्फीति की उम्मीद कर रहा है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)