होंडा मोटरसाइकिल ने इंजन खामी दूर करने को सीआरएफ1100 अफ्रीका ट्विन इकाइयों को वापस मंगाया |

होंडा मोटरसाइकिल ने इंजन खामी दूर करने को सीआरएफ1100 अफ्रीका ट्विन इकाइयों को वापस मंगाया

होंडा मोटरसाइकिल ने इंजन खामी दूर करने को सीआरएफ1100 अफ्रीका ट्विन इकाइयों को वापस मंगाया

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 10:05 PM IST, Published Date : November 21, 2024/10:05 pm IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह थ्रॉटल ऑपरेशन (इंजन) से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए सीआरएफ1100 अफ्रीका ट्विन की कुछ इकाइयों को वापस मंगा रही है।

दोपहिया वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि स्वैच्छिक वापसी वैश्विक बाजार की कार्रवाई के अनुरूप है।

कंपनी ने कहा कि यह निर्देश फरवरी, 2022 और अक्टूबर, 2022 के बीच बनीं इस रोमांचक मोटरसाइकिल की कुछ इकाइयों को प्रभावित करेगा।

एचएमएसआई ने कहा कि कंपनी ने मोटरसाइकिल की इंजन संबंधी एक खामी की पहचान की है।

इसमें कहा गया है कि एक्सीलरेशन के दौरान, पहिया नियंत्रण प्रणाली अप्रत्याशित रूप से सक्रिय हो सकती है, जिससे कुछ मामलों में संतुलन बिगड़ सकता है।

एचएमएसआई ने कहा कि सुधारात्मक उपाय के रूप में होंडा प्रभावित मोटरसाइकिलों में ईसीयू सॉफ्टवेयर को सही प्रोग्रामिंग के साथ अपडेट करेगी।

बयान में कहा गया है कि वाहन की वारंटी स्थिति पर ध्यान दिए बिना यह कार्य नि:शुल्क किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)