मुंबई, सात सितंबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी 184.4 सीसी की पूरी तरह नई सीबी200एक्स बाइक की घरेलू बाजार में आपूर्ति शुरू कर दी है।
इस बाइक की कीमत 1.44 लाख रुपये है। इसका अनावरण पिछले महीने किया गया था।
इसकी आपूर्ति कंपनी की ‘रेड विंग’ डीलरशिप के जरिये की जा रही है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस बाइक के लिए ग्राहक को पहली चाबी सौंपने के समारोह का आयोजन फरीदाबाद (हरियाणा) में फरीदाबाद-होंडा में किया गया।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लि. के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘उस बाइक को पेश जाने के पहले दिन से ही हमारे डीलर नेटवर्क पर इसको लेकर काफी पूछताछ आ रही है। विशेषरूप से नई पीढ़ी के ग्राहक बाइक के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। अब स्थिति सामान्य हो रही है और लोग कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने लगे हैं, उन्हें ऐसे वाहन की जरूरत महसूस हो रही है जो उनकी सभी उम्मीदों को पूरा कर सके।’’
भाषा अजय
अजय महाबीर
महाबीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रोमेश कुमार पुरी आईडीएसए के महासचिव नियुक्त
1 hour ago