होंडा ने ‘एक्टिवा ई:’ और ‘क्यूसी1’ इलेक्ट्रिक स्कूटर किए पेश, बुकिंग एक जनवरी से होगी शुरू |

होंडा ने ‘एक्टिवा ई:’ और ‘क्यूसी1’ इलेक्ट्रिक स्कूटर किए पेश, बुकिंग एक जनवरी से होगी शुरू

होंडा ने ‘एक्टिवा ई:’ और ‘क्यूसी1’ इलेक्ट्रिक स्कूटर किए पेश, बुकिंग एक जनवरी से होगी शुरू

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 02:53 PM IST, Published Date : November 27, 2024/2:53 pm IST

(तस्वीर के साथ)

बेंगलुरु, 27 नवंबर (भाषा) जापान की दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उतर गई है। कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘एक्टिवा ई:’ और ‘क्यूसी1’ पेश किए।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआई) ने वाहनों की कीमतों की जानकारी दिए बिना बताया कि इनकी बुकिंग अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी, जबकि आपूर्ति फरवरी से की जाएगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुत्सुमु ओतानी ने कहा, ‘‘ एक्टिवा ई: और क्यूसी1 की शुरुआत भारत में टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह 2050 तक कार्बन निरपेक्षता को साकार करने के लिए होंडा की वैश्विक ‘ट्रिपल एक्शन टू जीरो’ अवधारणा के अनुरूप है। यह अवधारणा तीन क्षेत्रों कार्बन निरपेक्षता, स्वच्छ ऊर्जा और संसाधनों के अनुकूलतम इस्तेमाल पर केंद्रित है।’’

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बिक्री एवं विपणन निदेशक योगेश माथुर ने कहा, ‘‘ एक्टिवा ई: की ‘स्वैपेबल’ बैटरी प्रौद्योगिकी और क्यूसी1 की ‘फिक्स्ड बैटरी’ के साथ हम अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं….’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)