एचएमएसआई खराब पुर्जों को ठीक करने के लिए जीएल1800 गोल्ड विंग इकाइयों को वापस लेगी |

एचएमएसआई खराब पुर्जों को ठीक करने के लिए जीएल1800 गोल्ड विंग इकाइयों को वापस लेगी

एचएमएसआई खराब पुर्जों को ठीक करने के लिए जीएल1800 गोल्ड विंग इकाइयों को वापस लेगी

:   Modified Date:  November 12, 2024 / 07:02 PM IST, Published Date : November 12, 2024/7:02 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि वह मार्च, 2018 और मई, 2021 के बीच बनी जीएल1800 गोल्ड विंग मोटरसाइकिल की कुछ इकाइयों को वापस ले रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इन मोटरसाइकिल को वापस लेने की प्रक्रिया वैश्विक बाजार कार्रवाई के अनुरूप है।

एचएमएसआई ने कहा कि कुछ इंजन के प्राथमिक ड्राइव गियर फास्टनिंग बोल्ट में समस्या की पहचान की गई है। इस समस्या के होने पर कुछ स्थितियों में बोल्ट टूट सकता है, जिससे बाद इंजन बंद हो सकता है।

कंपनी ने कहा कि सावधानी बरतते हुए प्रभावित हिस्से को दिसंबर, 2024 के तीसरे सप्ताह से पूरे भारत में बदला जाएगा। इसके लिए ग्राहकों से कोई धनराशि नहीं ली जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)