हिताची एनर्जी की भारत में अगले पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना |

हिताची एनर्जी की भारत में अगले पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

हिताची एनर्जी की भारत में अगले पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 05:07 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 5:07 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी हिताची एनर्जी ने भारत में अगले चार-पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।

स्विट्जरलैंड स्थित कंपनी की भारतीय इकाई हिताची एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) एन वेणु ने कहा कि यह निवेश ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने, प्रतिभा आधार और पोर्टफोलियो विस्तार में किया जाएगा।

वेणु ने कहा कि अगले चार-पांच साल में भारत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की पांच साल तक हर वर्ष 400 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।

वेणु ने कहा कि कंपनी का ध्यान उद्योगों, वितरण कंपनियों, परिवहन जैसे क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों के लिए नेटवर्क नियंत्रण समाधान की पेशकश पर केंद्रित होगा।

उन्होंने इस निवेश राशि के वित्तपोषण पर कहा कि कंपनी बाजार से कोष जुटाने सहित सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)