हिंदुस्तान जिंक ने सूफिया सूफी को ब्रांड एम्बैसडर बनाया |

हिंदुस्तान जिंक ने सूफिया सूफी को ब्रांड एम्बैसडर बनाया

हिंदुस्तान जिंक ने सूफिया सूफी को ब्रांड एम्बैसडर बनाया

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 09:45 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 9:45 pm IST

उदयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने रिकॉर्ड धारक धावक सूफिया सूफी अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

कंपनी के बयान के अनुसार, उसने सूफी को दो साल के लिए अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

इसके अनुसार, ‘‘इस साझेदारी का उद्देश्य सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना है और यह राजस्थान में जमीनी स्तर के खेलों और खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने के कंपनी के प्रयासों के अनुरूप है।’’

सूफी ने हाल ही में हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित ‘वेदांत जिंक सिटी हाफ मैराथन’ में भी भाग लिया था।

भाषा पृथ्वी पारुल अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)