हिंदुस्तान यूनिलीवर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये पर |

हिंदुस्तान यूनिलीवर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 04:24 PM IST, Published Date : July 23, 2024/4:24 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये हो गया।

एचयूएल ने मंगलवार को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की शेयर बाजार को जानकारी दी। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,556 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का बिक्री से प्राप्त राजस्व 1.68 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 15,497 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 15,240 करोड़ रुपये था।

बीती तिमाही में एचयूएल का कुल खर्च सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत बढ़कर 12,385 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आमदनी 1.81 प्रतिशत बढ़कर 15,964 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)