हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स के जून तिमाही के शुद्ध लाभ में 91.82 प्रतिशत की गिरावट |

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स के जून तिमाही के शुद्ध लाभ में 91.82 प्रतिशत की गिरावट

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स के जून तिमाही के शुद्ध लाभ में 91.82 प्रतिशत की गिरावट

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : July 25, 2024/3:49 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) मीडिया कंपनी हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 91.82 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 52 लाख रुपये रह गया है।

हिंदी समाचारपत्र ‘हिंदुस्तान’ का प्रकाशन करने वाली एचएमवीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। एक साल पहले की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी ने 6.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

अप्रैल-जून, 2024 की अवधि में एचएमवीएल का परिचालन राजस्व 3.78 प्रतिशत घटकर 162.18 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 168.56 करोड़ रुपये था।

पिछली तिमाही में एचएमवीएल का कुल खर्च 188.55 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

कंपनी ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के मुद्रण और प्रकाशन से 154.35 करोड़ रुपये और डिजिटल कारोबार से 9.03 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया।

आलोच्य अवधि में एचएमवीएल की कुल आय 5.44 प्रतिशत घटकर 189.09 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)