हिंदुस्तान कॉपर का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़ा |

हिंदुस्तान कॉपर का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़ा

हिंदुस्तान कॉपर का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 07:21 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 7:21 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक होकर 113.40 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदुस्तान कॉपर ने बीएसई को अप्रैल-जून, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 47.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 500.44 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 384.73 करोड़ रुपये थी।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने पहले कहा था कि चालू वित्तवर्ष में उसके 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार करने की संभावना है।

कंपनी अपनी खदान विस्तार योजना में लगातार निवेश कर रही है।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित होती है। कंपनी के पास कॉपर कंसंट्रेट, कॉपर कैथोड, निरंतर-कास्ट कॉपर रॉड और उप-उत्पादों के उत्पादन और विपणन की सुविधाएं हैं।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)