नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 21.7 प्रतिशत बढ़कर 49.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हिंदुजा समूह की कंपनी ने 40.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1,235.8 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,218 करोड़ रुपये थी।
पिछले साल नवंबर में एचजीएस ने अपने भारतीय घरेलू ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) कारोबार को एलट्रूइस्ट टेक्नोलॉजीज को बेचने की घोषणा की थी।
भाषा अजय
अजय मनोहर
मनोहर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)