हिंडाल्को का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये पर |

हिंडाल्को का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये पर

हिंडाल्को का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 08:47 PM IST, Published Date : November 11, 2024/8:47 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 3,909 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि मजबूत परिचालन प्रदर्शन, अनुकूल वृहद और विवेकपूर्ण लागत प्रबंधन के दम पर उसका मुनाफा बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,196 करोड़ रुपये रहा था।

हिंडाल्को ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 59,278 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 54,632 करोड़ रुपये थी।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, “परिचालन विश्वसनीयता और लागत प्रबंधन पर हमारे निरंतर ध्यान से भारत में हमारे कारोबार ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया।”

पई ने कहा कि ‘हिंडाल्को भारत में अगले तीन साल में चार-पांच अरब डॉलर निवेश करने जा रही है।’

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी है। हिंडाल्को का मूल्यांकन 26 अरब डॉलर का है। यह राजस्व के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)