लिथियम-आयन बैटरी घटकों की सुविधा के लिए 4800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिमाद्री स्पेशलिटी |

लिथियम-आयन बैटरी घटकों की सुविधा के लिए 4800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिमाद्री स्पेशलिटी

लिथियम-आयन बैटरी घटकों की सुविधा के लिए 4800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिमाद्री स्पेशलिटी

:   Modified Date:  December 6, 2023 / 10:41 AM IST, Published Date : December 6, 2023/10:41 am IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड, लिथियम-आयन बैटरी घटकों की विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए अगले पांच से छह वर्षों में 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निदेशक मंडल की बैठक में ‘‘ 2,00,000 टन की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी (एलआईबी) घटकों की विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए सीधे/या उसकी अनुषंगी कंपनियों के जरिए पांच से छह वर्षों में 4,800 करोड़ रुपये के निवेश को अनुमति दे दी है।’’

कोलकाता स्थित हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल कोयला टार पिच, कार्बन ब्लैक, बैटरी सामग्री, विशेष तेल और परिष्कृत नेफथलीन सहित अन्य उत्पाद बनाती है। इन उत्पादों का उपयोग कई उद्योगों द्वारा किया जाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)