Hike Gold Price! Gold Price may Be Hike 14000 per gram rate will 60000

60000 रुपए तक पहुंच सकते हैं सोने के दाम, प्रति 10 ग्राम होगी 14000 की बढ़ोतरी, अभी खरीददारी करना होगा फायदे का सौदा

60000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं सोने के दाम! Hike Gold Price! Gold Price may Be Hike 14000 per gram rate will 60000

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: September 30, 2021 6:52 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगाजार जारी है। शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 46,089 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं, अगर राजधानी में ​20 दिन पहले सोने के भाव पर नजर डालें तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47850 रुपए था और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 45555 रुपए था। इस हिसाब से देखें तो हल्के उतार-चढ़ाव के साथ सोने के भाव तकरीबन 46,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं।

Read More: 3 साल में हर तरह के प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी राजधानी, बाहर ​शिफ्ट होगें करीब 1700 गोदाम : नितिन गडकरी

धातुओं के भाव में लगातार उतार चढ़ाव को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने ये उम्मीद जताई है कि दिवाली से साल के अंत तक यानि दिसंबर तक सोने के दाम 60,000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि सोने की कीमतों को लेकर कई संस्थानों ने सर्वे कराया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि दिवाली से दिसंबर के बीच सोने के भाव 57000 से 6000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।

Read More: PHQ से लौटने के बाद पूर्व TI का निधन, TI से DSP लिस्ट में था नाम, फिर भी नहीं हुआ था प्रमोशन

वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की चमक भी दिवाली के समय में लौटने की उम्मीद की जा रही है। एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि दिवाली तक चांदी के दाम 76,000 से 82,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। लाभ के हिसाब से एक्सपर्ट मानते हैं कि अभी चांदी में ज्यादा निवेश कर चलना चाहिए क्योंकि उसमें प्रॉफिट स्थिर नजर आता है। साल 2021 की बात करें तो सोने-चांदी के भाव पर 50-60 परसेंट तक प्रॉफिट देखने को मिला है।

Read More: ‘मजबूरी में उठा रही हूं ये कदम, भाई… मम्मी-पापा को समझा लेना’, मैसेज भेज गर्भवती महिला ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला

 

 
Flowers