नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) ऊंचाई पर अधिक तापमान के कारण लेह हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों में बाधा पहुंच रही है। गौरतलब है कि लेह समुद्र तल से लगभग 10,700 फुट ऊपर स्थित है।
उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू एयरलाइंस लेह हवाई अड्डे के लिए ए320 और बी737 विमानों का संचालन करती हैं। कुछ एयरलाइन कंपनियों ने अधिक तापमान के कारण हाल के दिनों में अपनी निर्धारित उड़ानों को रद्द किया है।
मंगलवार को रद्द की गई लेह उड़ानों की संख्या के बारे में फिलहाल पता नहीं चला है।
एक एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लेह में मौजूदा उच्च तापमान के कारण इंडिगो की लेह से आने-जाने वाली उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है, जो एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर है।’’
ए320 नियो विमान जिस अधिकतम तापमान पर काम कर सकता है, वह 33 डिग्री सेल्सियस है।
एयरबस के एक वरिष्ठ पायलट ने कहा कि अगर तापमान उस स्तर को पार कर जाता है, तो विमान को उस ऊंचाई पर संचालित नहीं किया जा सकता है।
स्पाइसजेट के एक अधिकारी के अनुसार, लेह हवाई अड्डे पर बोइंग 737 विमानों के लिए परिचालन हेतु अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।
हाल के हफ्तों में, लेह क्षेत्र में तापमान ज्यादातर 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है, जिसके कारण कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)