हीरो मोटोकॉर्प की 2024 में बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 59.11 लाख इकाई पर |

हीरो मोटोकॉर्प की 2024 में बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 59.11 लाख इकाई पर

हीरो मोटोकॉर्प की 2024 में बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 59.11 लाख इकाई पर

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 10:24 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) देश की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि वर्ष 2024 में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत बढ़कर 59,11,065 इकाई रही।

कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। वर्ष 2023 में कंपनी ने कुल 54,99,524 वाहन बेचे थे।

हीरो मोटोकॉर्प ने 2024 में वैश्विक व्यापार बिक्री में 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और वैश्विक स्तर पर आठ नए मॉडल पेश किए।

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल विडा वी1 ई-स्कूटर की 46,662 इकाइयों की भी बिक्री की।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने वर्ष 2024 को कंपनी के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ‘‘हम नए साल में ईवी पोर्टफोलियो के विस्तार, प्रीमियम पोर्टफोलियो मजबूत करने और पेट्रोल इंजन खंड में नए स्कूटर मॉडल सहित प्रमुख उत्पाद पेश करने के साथ एक रोमांचक सफर के लिए तैयार हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers