नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को महिलाओं द्वारा एक-दूसरे का समर्थन करने के महत्व पर प्रकाश डाला और इस बात पर जोर दिया कि ‘‘सबसे बड़ा उपहार जो हम दे सकते हैं, वह यह है किसी दूसरी महिला को आगे बढ़ने में मदद करना।’’
ईरानी ने बियॉन्ड बैरियर्स के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया, जो युक्के द्वारा ‘एक टिकाऊ भविष्य के लिए महिलाओं के प्रति किया गया निवेश’ थीम पर आधारित कार्यक्रम है। यह महिला उद्यमियों और पेशेवरों के लिए जुड़ाव, नेटवर्क, सहयोग और साझेदारी करने का एक पारिस्थितिकी तंत्र है।
अपने संबोधन में, ईरानी ने महिलाओं द्वारा एक-दूसरे का समर्थन करने के महत्व पर प्रकाश डाला, और इस बात पर जोर दिया कि ‘‘सबसे बड़ा उपहार जो हम दे सकते हैं, वह है किसी दूसरी महिला को आगे बढ़ने में उसे मदद करना।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)