Heavy fall in cement prices
Cement Price: रायपुर। क्या आप घर बनाने की योजना बना रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए राहत देने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम में गिरावट देखी गई है। सीमेंट की कीमतों में कमी होने से घर बनाने वालों को राहत मिलेगी। इससे घर बनाने की लागत में भी कम होगी। ऐसे में आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है।
आपको बता दें कि सीमेंट की कीमत में 30 रुपए की गिरावट हुई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में सीमेंट की कीमत 330 रुपए प्रति बोरी चल रही है। पिछले महीने इसके दाम 360 रुपए प्रति बोरी तक पहुंच गए थे। त्यौहारी सीजन में सीमेंट कंपनियों द्वारा एक अक्टूबर से सीमेंट की कीमतों में 15 रुपए प्रति बोरी की बढ़ोतरी की तैयारी थी, लेकिन बाजार का समर्थन नहीं मिलने के कारण कंपनियों को दाम बढ़ाने से पीछे हटना पड़ा।
सीमेंट की कीमतों में गिरावट के कई कारण हैं। पहला कारण यह है कि बाजार में इसकी मांग कमजोर है। दूसरा कारण यह है कि सरकार ने सीमेंट कंपनियों पर दबाव बनाया है।
Cement Price: सीमेंट की कीमतों में गिरावट से घर बनाने वालों को राहत मिलेगी। सीमेंट की कीमतों में गिरावट से निर्माण लागत में कमी आएगी। इससे घर बनाना सस्ता हो जाएगा।