एचडीएफसी बैंक का कर्ज वितरण दूसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 25.19 लाख करोड़ रुपये |

एचडीएफसी बैंक का कर्ज वितरण दूसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 25.19 लाख करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक का कर्ज वितरण दूसरी तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 25.19 लाख करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 06:17 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 6:17 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर्ज वितरण सात प्रतिशत बढ़कर 25.19 लाख करोड़ रुपये रहा।

बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितबंर) तिमाही में ऋण वितरण 23.54 लाख करोड़ रहा था।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की औसत जमा राशि 23.53 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 20.38 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 15.4 प्रतिशत अधिक है।

समीक्षधीन तिमाही में नकदी कवरेज अनुपात (औसत) करीब 127 प्रतिशत था।

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध्र निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन ने वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 में कहा, ‘‘ हमारा प्रयास जमा अनुपात को विलय से पूर्व के स्तर पर लाना है। हमारा ध्यान पर्याप्त नकदी भंडार बनाए रखने, एचडीएफसी उधारों का परिपक्वता पर लौटाने, किसी भी संभावित पूर्वभुगतान अवसर पर विचार करने और ऋण के लाभदायक स्रोतों की तलाश करने पर होगा।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)