एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये पर |

एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 06:23 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 6:23 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 16,373 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 87,460 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये थी।

एकीकृत आधार पर भी बैंक का लाभ मामूली सुधार के साथ 17,258 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,657 करोड़ रुपये हो गया।

आलोच्य तिमाही में एकीकृत कुल आय घटकर 1,12,194 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की अक्टूबर-नवंबर तिमाही में 1,15,016 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दिसंबर 2024 के अंत तक कुल कर्ज का 1.42 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.26 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज बढ़कर 0.46 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2023 की इसी तिमाही में 0.31 प्रतिशत था।

भाषा योगेश रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers