HDFC Bank revised MCLR: नई दिल्ली। यदि आपका भी HDFC बैंक में अकाउंट है तथा आपके ऊपर कोई लोन चल रहा है तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी MCLR को रिवाइज किया है। मार्जिनल कॉस्ट में परिवर्तन के पश्चात होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन एवं एजुकेशन लोन सहित सभी प्रकार के लोन की ब्याज दरों में परिवर्तन होगा।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा, इससे ग्राहकों पर EMI का बोझ कम होगा। नई दरें 7 जून शनिवार से लागू हो चुकी हैं। बैंक का एमसीएलआर 8.95 फीसदी से लेकर 9.35 फीसदी के बीच है।
बताया जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक का ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 8.95 फीसदी पर पहुंच गया है। बैंक के एक महीने के MCLR में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यह 9 फीसदी पर बना हुआ है। बैंक का तीन महीने का एमसीएलआर 9.15 फीसदी हो गया है। छह महीने के लोन की अवधि का MCLR 9.30 फीसदी हो चुका है। एक साल से लेकर 2 साल के बीच एमसीएलआर 9.30 फीसदी रहेगा। इसमें 5 बेसिस प्वाइंट का बदलाव किया गया है। बैंक का दो साल का MCLR 9.30 और तीन साल का 9.35 फीसदी है। तीन साल से ज्यादा के MCLR में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
HDFC Bank revised MCLR: RBI की MPC बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट फिलहाल 6.50 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है। रिजर्व बैंक ने लगातार 8वीं बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार फरवरी, 2023 में रेपो रेट में बदलाव किया था। तब उसे बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था यानी 16 महीने से रेपो रेट एक ही स्तर पर स्थिर है।