एचसीएलटेक ने नोएडा परिसर में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का स्वागत किया |

एचसीएलटेक ने नोएडा परिसर में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का स्वागत किया

एचसीएलटेक ने नोएडा परिसर में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का स्वागत किया

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2024 / 10:12 PM IST
,
Published Date: July 24, 2024 10:12 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाप्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल टेक) के नोएडा परिसर पहुंचे।

कंपनी ने बयान में कहा कि लैमी ने एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा से मुलाकात की। लैमी ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ परिसर में प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया।

कंपनी ने कहा, “एचसीएल टेक ने आज ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की।”

लैमी के साथ नोएडा स्थित एचसीएल टेक के वैश्विक मुख्यालय में भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरून और दक्षिण एशिया में ब्रिटेन के व्यापार आयुक्त और पश्चिमी भारत के लिए उप-उच्चायुक्त हरजिंदर कांग भी थे।

प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटिश कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी को ब्रिटेन के व्यवसायों और अर्थव्यवस्था के लिए डिजिटल परिवर्तन को सक्षम करने में बहुत गर्व है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत करेगी।

एचसीएल टेक ने 1998 में ब्रिटेन में अपना कारोबारी परिचालन शुरू किया था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers