एचसीएलटेक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर |

एचसीएलटेक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर

एचसीएलटेक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 06:18 PM IST, Published Date : October 14, 2024/6:18 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका राजस्व 28,862 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि के 26,672 करोड़ रुपये से 8.21 प्रतिशत अधिक है।

एचसीएलटेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा कि आने वाले वक्त में कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर हैं, जिसमें डेटा और एआई, डिजिटल इंजीनियरिंग, एसएपी माइग्रेशन और दक्षता आधारित कार्यक्रम शामिल हैं।

एचसीएलटेक के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) शिव वालिया ने कहा, ‘‘राजस्व वृद्धि बेहतर मुनाफे के साथ हुई है। दूसरी तिमाही में हमारा कर-पूर्व आय (ईबीआईटी) मार्जिन 1.49 प्रतिशत बढ़कर 18.6 प्रतिशत हो गया।’’

एचसीएलटेक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 780 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 2,18,621 हो गई।

नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी को उम्मीद है कि स्थिर मुद्रा के आधार पर सालाना राजस्व वृद्धि 3.5-5.0 प्रतिशत रहेगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए दो रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)