एचसीएलसॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को भारत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष किया नियुक्त |

एचसीएलसॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को भारत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष किया नियुक्त

एचसीएलसॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को भारत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष किया नियुक्त

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 02:12 PM IST, Published Date : November 18, 2024/2:12 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) एचसीएलटेक की शाखा एचसीएलसॉफ्टवेयर ने विक्रांत चौधरी को तत्काल प्रभाव से भारत के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ‘कंट्री हेड’ नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह भारत में एचसीएलसॉफ्टवेयर के व्यावसायिक परिचालन का नेतृत्व करेंगे। साथ ही उद्यम, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं व बीमा (बीएफएसआई) और सरकार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास एवं नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

वह कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) राजीव शेष के अधीन काम करेंगे।

शेष ने कहा, ‘‘ भारत में विकास व नवाचार को आगे बढ़ाने में विक्रांत का नेतृत्व और विशेषज्ञता महत्वपूर्ण होगी। हम बाजार में एचसीएलसॉफ्टवेयर के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए उनका स्वागत करते हुए खुश हैं।’’

इससे पहले, चौधरी क्लेवरटैप में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

चौधरी 27 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले आईआईएम-मुंबई के पूर्व छात्र हैं। वह सेल्सफोर्स, एसएपी, टेराडाटा और आईबीएम में नेतृत्व पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)