नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (टीपीएल) ने 50:50 के संयुक्त उद्यम के तहत महाराष्ट्र में 2,470 करोड़ रुपये की पंप भंडारण परियोजना का ठेका हासिल किया है।
एचसीसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि इस परियोजना का ठेका टाटा पावर कंपनी से मिला है। 2,470 करोड़ रुपये का यह ऑर्डर महाराष्ट्र के कर्जत में स्थित 1,000 मेगावाट क्षमता की भीवपुरी ऑफ-स्ट्रीम ओपन लूप पंप भंडारण परियोजना (पीएसपी) के निर्माण के लिए है।
इसके तहत संयुक्त उद्यम को परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य और अन्य अनुषंगी कार्य करने होंगे।
भाषा अजय
अजय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)