नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.45 प्रतिशत घटकर 277.96 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 287.91 करोड़ रुपये रहा था।
हैवेल्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि हालांकि, उसकी परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 10.76 प्रतिशत बढ़कर 4,888.98 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,413.86 करोड़ रुपये थी।
हैवेल्स इंडिया का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 12.18 प्रतिशत बढ़कर 4,575.97 करोड़ रुपये हो गया।
हैवेल्स इंडिया की कुल आय (अन्य आय समेत) समीक्षाधीन अवधि में 10.81 प्रतिशत बढ़कर 4,953.31 करोड़ रुपये हो गई।
इसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘‘हैवेल्स के उपभोक्ता, औद्योगिक और बुनियादी ढांचा खंडों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, जिंस में उतार-चढ़ाव ने तारों की वृद्धि को प्रभावित किया, जिससे कुल आय वृद्धि मंद रही।’’
भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम आगामी तिमाहियों में बेहतर मांग और मार्जिन परिदृश्य को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं।’’
हैवेल्स के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में 400 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश घोषित किया, जो एक रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर चार रुपये है।
भाषा राजेश राजेश अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भविष्य के कौशल की मांग को लेकर भारत दुनिया का…
37 mins ago