चंडीगढ़, पांच नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने मंगलवार को 2,050 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं और कार्यों को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, उनमें जींद शहर में 90 करोड़ रुपये की लागत से 60 एमएलडी (मेगालीटर प्रतिदिन) जल उपचार संयंत्र का निर्माण और रेवाड़ी जिले के सात गांवों में 15 करोड़ रुपये की लागत से नहर आधारित जलापूर्ति योजना शामिल है।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के तहत ग्यारह परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई। इसमें एक केंद्रीकृत जल प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने के लिए 16.40 करोड़ रुपये का ठेका भी शामिल है।
भाषा अजय पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)