हरियाणा में किसान ट्यूबवेल पर बिजली भार बढ़ाने के लिए एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन |

हरियाणा में किसान ट्यूबवेल पर बिजली भार बढ़ाने के लिए एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा में किसान ट्यूबवेल पर बिजली भार बढ़ाने के लिए एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 10:25 PM IST, Published Date : June 27, 2024/10:25 pm IST

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान एक जुलाई से अपने कृषि ट्यूबवेल पर बिजली भार बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राज्यभर के किसानों का कल्याण करना है।

उन्होंने कहा कि जो किसान अपने कृषि ट्यूबवेल पर विद्युत भार बढ़ाना चाहते हैं, वे एक जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन किसानों को अपने ट्यूबवेल की पुनः बोरिंग करानी है, उन्हें बिना किसी नई शर्त के पुराने कनेक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति दी जाएगी।

सैनी ने कहा कि मंत्रिमंडल के एजेंडा में कुल 19 विषय थे और सभी को मंजूरी दे दी गई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)