चंडीगढ़, 21 जनवरी (भाषा) हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के आगामी राज्य बजट में कृषि पर विशेष ध्यान होगा।
मंत्री ने किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन सरकार’ आगामी बजट में किसानों के कल्याण पर विशेष ध्यान देगी।
मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एक बजट-पूर्व परामर्श बैठक आयोजित की थी।
इस बैठक में किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई।
बैठक के दौरान किसानों और विशेषज्ञों द्वारा 52 से अधिक सुझाव साझा किए गए। इनमें किसान संगठनों, किसान उत्पादक संगठनों और महासंघों के सदस्यों के सुझाव शामिल थे।
राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक में आश्वासन दिया था कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष रणनीति पर काम कर रही है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में किसानों की समस्याओं को समझने के लिए उनके साथ विस्तृत चर्चा की है।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो सभी 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदता है।
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी फसलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)