हैप्पिएस्ट माइंड्स का पहली तिमाही का मुनाफा 12.5 प्रतिशत घटकर 51.03 करोड़ रुपये |

हैप्पिएस्ट माइंड्स का पहली तिमाही का मुनाफा 12.5 प्रतिशत घटकर 51.03 करोड़ रुपये

हैप्पिएस्ट माइंड्स का पहली तिमाही का मुनाफा 12.5 प्रतिशत घटकर 51.03 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  August 13, 2024 / 05:33 PM IST, Published Date : August 13, 2024/5:33 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.03 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 58.33 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 18.7 प्रतिशत बढ़कर 463.82 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 390.87 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में हैप्पिएस्ट माइंड्स ने 779 करोड़ रुपये में प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)