गांधीनगर, 18 मार्च (भाषा) गुजरात सरकार ने पिछले दो वर्षों में ईंधन, सीएनजी और पीएनजी पर मूल्य वर्धित कर (वैट) और उपकर से 40,569 करोड़ रुपये कमाए हैं। राज्य सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने एक लिखित जवाब में कहा कि फरवरी, 2023 और जनवरी, 2024 के बीच कर और उपकर से 19,928 करोड़ रुपये जुटाए गए। साथ ही फरवरी, 2024 और जनवरी, 2025 के बीच 20,641 करोड़ रुपये मिले।
बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक कांति खराड़ी ने करों के माध्यम से राज्य की कमाई पर एक सवाल पूछा था।
देसाई ने बताया कि सरकार ने दो साल (31 जनवरी 2025 तक) में वैट और उपकर से पेट्रोल की बिक्री पर 12,505 करोड़ रुपये, डीजल पर 27,788 करोड़ रुपये, पीएनजी पर 59 करोड़ रुपये और सीएनजी पर 217 करोड़ रुपये वसूले।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)