गुजरात में चौथे राज्य वित्त आयोग का गठन, भाजपा नेता यमल व्यास को चेयरमैन नियुक्त |

गुजरात में चौथे राज्य वित्त आयोग का गठन, भाजपा नेता यमल व्यास को चेयरमैन नियुक्त

गुजरात में चौथे राज्य वित्त आयोग का गठन, भाजपा नेता यमल व्यास को चेयरमैन नियुक्त

:   Modified Date:  November 4, 2024 / 06:55 PM IST, Published Date : November 4, 2024/6:55 pm IST

अहमदाबाद, चार नवंबर (भाषा) गुजरात सरकार ने चौथे राज्य वित्त आयोग (एसएफसी) का गठन कर दिया है और इसकी कमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता यमल व्यास को सौंपी है।

राज्य सरकार ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।

गुजरात का चौथा एसएफसी करीब नौ साल के अंतराल के बाद गठित किया गया है। भरत गरीवाला की अध्यक्षता में गठित तीसरे राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल 2015 में समाप्त हो गया था।

चौथे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन बनाए गए व्यास गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता हैं। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कंपनी सचिव हैं और उन्हें इस क्षेत्र में करीब चार दशक का अनुभव है।

वह 2011-2015 के बीच तीसरे एसएफसी के भी पूर्णकालिक सदस्य थे। उन्होंने विभिन्न राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक मंडल में भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम किया है।

गुजरात के मुख्य सचिव राज कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना में यमलभाई व्यास की अगुवाई में चौथे राज्य वित्त आयोग के गठन की जानकारी दी गई।

अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में गठित 16वें वित्त आयोग ने पिछले महीने गुजरात का दौरा किया था। उस समय राज्य सरकार ने ‘करों के विभाजन वाले खंड’ में राज्यों का हिस्सा 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किए जाने की मांग की थी।

विपक्षी दल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त आयोग से मुलाकात में राज्य वित्त आयोग के गठन में विलंब का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने कहा था कि गुजरात को अबतक सातवें राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति कर देनी चाहिए।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)